आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन संग आठ गिरफ्तार

माल्या केस में शिकंजा

बंगलूर —  विजय माल्या घोटाला केस में आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल सहित आठ लोगों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया गया है। इसमें किंगफिशर एयरलाइंस के चार अधिकारी भी शामिल हैं। सभी आरोपियों को मुंबई लाया गया है। इससे पहले सीबीआई अधिकारियों का एक दल सोमवार को विजय माल्या की अगवाई वाले यूबी समूह के दफ्तर पहुंचा। विजय माल्या पर किंगफिशर मामले में बैंकों का 6203 करोड़ का बकाया है और उन्हें एक अदालत ने भगोड़ा अपराधी घोषित किया है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों का एक दल बंगलूर में यूबी समूह के दफ्तरों में पहुंचा। अधिकारी ने इससे ज्यादा कोई ब्योरा नहीं दिया। इस बीच, यूबी समूह के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि सीबीआई अधिकारियों का दल उनके दफ्तर आया था। प्रवक्ता ने कहा कि वे पूरा सहयोग कर रहे हैं। इससे पहले 19 जनवरी को बंगलूर के ऋण वसूली न्यायाधिकरण ने भारतीय स्टेट बैंक की अगवाई वाले बैंकों के गठजोड़ से संकट में फंसे उद्योगपति माल्या और उनकी कंपनियों से किंगफिशर एयरलाइंस के मामले में 6203 करोड़ रुपए की 11.5 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज के साथ वसूलने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।