आतंक से मिलकर लड़ेंगे अमरीका-क्यूबा

हवाना — अमरीका और क्यूबा ने आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी, धन शोधन तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय अपराधों के खिलाफ संघर्ष में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस मौके पर राष्ट्रपति बराक ओबामा के उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन र्होड्स भी मौजूद थे। श्री र्होड्स पिछले दो वर्षों से दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में सहायता के लिए प्रयासरत रहे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह समझौता आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संघर्ष तथा कानूनी एवं तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में साझेदारी को नया आयाम देगा।