आलोक वर्मा होंगे सीबीआई के निदेशक

नई दिल्ली – देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई के नए प्रमुख दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा होंगे। सूत्रों के अनुसार श्री वर्मा 26 जनवरी के बाद पदभार संभालेंगे। दरअसल, सोमवार को ही इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक हुई थी, लेकिन सीबीआई का अगला प्रमुख कौन होगा, इस पर से पर्दा नहीं उठ सका था। बीते दो दिसंबर को अनिल सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद से सीबीआई प्रमुख का पद खाली चल रहा है। अभी गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश अस्थाना इसके अंतरिम निदेशक हैं।