एचपीयू में नोटबंदी पर आज परिसंवाद

शिमला — एचपीयू का अर्थशास्त्र विभाग 21 जनवरी को ‘नोटबंदी के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव’ विषय पर एकदिवसीय परिसंवाद आयोजित करेगा। विभागाध्यक्ष आचार्य सिकंदर कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम कुलपति सचिवालय के समिति कक्ष में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा तथा इसमें शिमला के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस परिसंवाद की अध्यक्षता कुलपति आचार्य एडीएन बाजपेयी करेंगे तथा वर्तमान समय में इस परिसंवाद का महत्त्व इसलिए भी और अधिक बढ़ गया है, क्योंकि आठ नवंबर, 2016 के बाद हुए नोटबंदी के निर्णय का असर जहां आर्थिकी पर पड़ा है, वहीं इसका प्रभाव सामाजिक ताने-बाने पर भी हुआ है।