एड्स भाषण प्रतियोगिता में हिमांशी अव्वल

यमुनानगर  – स्थानीय मुकंद लाल नेशनल कालेज में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एचआईवी, एड्स विषय पर निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने एचआईवी, एड्स विषय पर निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कालेज के कार्यकारी प्राचार्य डा. अजय शर्मा ने इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन बेहद जरूरी है। यह प्रतियोगिता मुकंदलाल नेशनल कालेज की रेडक्रॅास यूनिट ने आयोजित की थी। इसका आयोजन रेडक्रास यूनिट के संचालक प्रो. अजय कुमार व प्रो. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ। निबंध लेखन  हिना धीमान प्रथम, मनु गोयल द्वितीय तथा किरण मिश्रा तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में- हिमांशी प्रथम, भव्या द्वितीय तथा गगल एवं वंशज तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में डा. किरण, सूरज भान व अनुशर्मा रही।