कंडाघाट में शिलान्यास तोड़ा

साधुपुल में मुख्यमंत्री ने रखा था पुल का नींव पत्थर

कंडाघाट—  कंडाघाट के साधुपुल में सड़क के किनारे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किए गए पुल की शिलान्यास पट्टिका को  शरारती तत्त्वों ने तोड़ दिया । लोक निर्माण विभाग को जब इस बारे में पता चला तो विभाग के हाथ पांव फूल गए व  विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर टूटी हुई  शिलान्यास पट्टिका को अपने कब्जे में लिया।  जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले सेब से लदा ट्रक जब साधुपुल पर 1904 में बने लोहे के पुल से गुजर रहा था तो यह पुल टूट गया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग कंडाघाट से इस टूटे हुए पुल की जगह नया पुल बनाने के लिए साधुपुल मे पुल के पास सड़क के साथ शिलान्यास पट्टिका बनाई थी, इस पुल का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। पुल को बने लगभग तीन माह हो गए हैं, लेकिन पुल के साथ सड़क पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा किए गए इस पुल की शिलान्यास पट्टिका को शरारती तत्त्वों द्वारा तोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंडाघाट लोक निर्माण विभाग को दी। लोक निर्माण विभाग कंडाघाट के एसडीओ डा. यशपाल ने बताया कि साधुपुल में पुल के शिलान्यास पट्टिका को शरारती तत्त्वों द्वारा तोड़ा गया है। टूटी हुई पट्टिका को विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। उधर, थाना प्रभारी कंडाघाट कमल शर्मा ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगा