कपिल को क्रिकेट जगत की बधाई

नई दिल्ली— अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहला विश्वकप जिताने वाले धुरंधर आलराउंडर कपिल देव शुक्रवार को अपना 58 वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस अवसर पर दुनियाभर के उनके तमाम प्रशंसकों ने उन्हें बधाइयां दी हैं। चंडीगढ़ में छह जनवरी 1959 को जन्मे कपिल ने अपने 16 साल के लंबे करियर में अनेक उपलब्धियां अपने नाम की हैं। उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व में भारत को विश्वकप जिताया था। उन्होंने करियर में 134 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए थे।