कुन्ना में नकदी-गहनों पर हाथ साफ

डलहौजी —  उपमंडल की बलेरा पंचायत के कुन्ना गांव में चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर अंदर रखी नकदी व गहनों पर हाथ साफ  कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने को लेकर इलाके में मुखबिरों का जाल भी बिछा दिया है। कुन्ना गांव में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पीडि़त सुनील कुमार ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह गत सात तारीख को परिवार सहित डलहौजी आ गया था। इसी दौरान घर में लोगों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए चोरों ने अंदर रखे गहनों के अलावा पांच हजार रुपए की नकदी चुरा ली। सुनील कुमार का कहना है कि घटना का पता सोमवार को लगा। सोमवार को जब उसकी माता ने घर पहुंचकर ताले टूटे पाए। बाद में पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के बाद ग्रामीणों से भी घटना को लेकर जानकारी जुटाई। पुलिस ने सुनील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बहरहाल, डलहौजी के कुन्ना गांव में चोरों ने पारिवारिक सदस्यों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए हजारों रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ  कर दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी की वारदात से पर्दा हटाकर चोरों को हवालात के पीछे धकेल दिया जाएगा।