कृषि विश्वविद्यालय को चार सेमिनार हाल

पालमपुर – प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अशोक कुमार सरयाल ने कृषि महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित चार व्याख्यान कक्षों का उद्घाटन किया। ये कक्ष व्याख्यान एवं परीक्षा हाल का ही हिस्सा हैं, जो भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा उपलब्ध करवाए गए दो करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए हैं। ये सभी कक्ष एलसीडी प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर, माइक्रोफोन इत्यादि पढ़ाई के आधुनिकतम उपकरणों से लैस हैं। इन चारों व्याख्यान कक्षों में  लगभग 500 छात्रों के बैठने की क्षमता है तथा सभी में शुद्ध जल व अटैच्ड वाशरूम हैं