केलांग-शिमला-भरमौर में फिर बर्फबारी

शिमला — हिमाचल प्रदेश में मौसम कड़े तेवर दिखा रहा है। मंगलवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से हिमपात हुआ, जबकि कई मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी की सूचना है। इसके चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और गिरावट आई है, जो जनजीवन पर भारी पड़ने लगी है। मंगलवार को प्रदेश के केलांग में 1.0 सेंटीमीटर, सलोनी में 2.0, कोठी में 1.0 सेंटीमीटर हिमपात रिकार्ड किया गया। शिमला में मंगलवार दिन के समय रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। इसके अलावा रोहतांग व भरमौर में भी ताजा हिमपात रिकार्ड किया गया है। वहीं, धर्मशाला की धौलाधार पर्वत शृंखला में भी बर्फबारी की सूचना है। इसके अलावा कांगड़ा में 0.3 और सुंदरनगर में 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। ताजा बर्फबारी व बारिश से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आई है। प्रदेश के शिमला, कल्पा, केलांग व मनाली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। वहीं, अधिकतम तापमान में भी सोमवार के मुकाबले गिरावट आंकी गई है। मौसम विभाग की मानंे तो बुधवार को मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि 11 से 15 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा, जबकि 16 से 18 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर फिर से भारी बर्फबारी की उम्मीदें जताई जा रही हैं।