कोठी-कोटी के बीच पुल

मोरनी – मोरनी खंड की बडीसेर नदी पर पुल निर्माण हेतु जगह के चयन के लिए रविवार को खंड की कोठी पंचायत व कोटी पंचायत के प्रतिनिधियों समेत आम जन ने भाजपा नेता पवन धीमान के साथ सयुंक्त बैठक कर पुल निर्माण हेतु कोटी का सीनियर सकेंडरी स्कूल के साथ लगते रास्ते पर पुल निर्माण हेतु जगह चुनाव कर प्रस्ताव पास कर लोक निर्माण विभाग को भेज दिया है, ताकि विभाग अपने स्तर पर मौके पर पहुंच कर इस स्थान को पुल निर्माण हेतु फाइनल कर सके। कोठी पंचायत के सरपंच खेम राज ने बताया कि बडीसेर की कोठी तथा कोटी पंचायतों को आपस में जोड़ने के लिए गत पांच जनवरी को मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने पंचायतों के आग्रह पर पुल निर्माण की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यदि किसान पुल निर्माण हेतु जगह दान करते हैं, तो बडीसेर नदी पर भी पुल निर्माण हेतु बजट पास कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कोठ पंचायत के नंबरदार केसर सिंह ने पंचायत को शपथ पत्र देते हुए कहा है कि पुल निर्माण हेतु जितनी भी जमीन आएगी वह देने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद रविवार को कोठी व कोटी पंचायत ने संयुक्त रूप से बडीसेर नदी का मुआयना किया। पंचायत द्वारा तीन स्थानों को पुल निर्माण हेतु चुना गया । ग्रामीणों द्वारा तथा दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों द्वारा स्कूल की चारदीवारी के रास्ते के साथ पुल निर्माण हेतु जगह को फाइनल कर प्रस्ताव पास किया गया। स्कूल के पास पुल निर्माण हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर लोक निर्माण विभाग को भेज दिया गया है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि स्कूल के साथ लगती जगह पर पुल निर्माण हेतु मौका कर निरीक्षण किया जाए ।  बैठक में कोठी पंचायत के सरपंच खेम राज, कोटी पंचायत के सरपंच अजय सिंह, केसर सिंह नंबरदार भौज कोठी, पंच परमजीत सिंह, जगत राम पथरोटी, मुलतान सिंह काटल, अजमेर सिंह, पूर्ण चंद, टेक सिंह, भीम सिंह, तारा चंद, रमेश, अशोक कुमार, चैन सिंह, प्रदीप सिंह, ओम दत्त, तिलक राज, ईश्वर शर्मा पथरोटी, भोला नंद पथरोटी, लाल सिंह काठी, रतन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता पवन धीमान मोरनी, बलविंद्र सिंह, ओम दत्त, मदन पाल, पिरथी सिंह तथा लज्जा राम समेत गणमान्य लोगों के साथ दर्जन ग्रामीण भी मौजूद रहे।