कोहली ने सराहे युवराज-धोनी

कटक—भारतीय टीम की दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की जबरदस्त पारियों की कप्तान विराट कोहली ने सराहना की है। भारत ने दूसरे मैच में दोनों सीनियर खिलाडि़यों के शतकों से मैच और सीरीज पर कब्जा जमा लिया था। इसी सीरीज से वनडे और ट्वंटी 20 की कप्तानी संभालने वाले विराट ने मैच के बाद धोनी और युवराज की पारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी, लेकिन दो महान खिलाड़ी हमारे लिए खड़े रहे। यह टीम प्रबंधन की सोच थी कि धोनी और युवराज को अंतिम एकादश में रखा जाए। उन्होंने कहा कि हमने एक समय 25 पर तीन विकेट गंवाए, लेकिन फिर 381 रन बना डाले, जो कमाल की बात है। हमें पता था कि मैच के किसी चरण पर हमें विकेट मिलेंगे लेकिन हमने मुश्किल स्थिति में गेंदबाजी की। विपक्षी टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमने आखिरी में वापसी की। भारतीय कप्तान ने साथ ही माना कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सीरीज जीतना अहम होता है।