खिलाडि़यों को नौकरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में किया एलान

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ प्रेस क्लब में मीट द प्रैस कार्यक्रम में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाडि़यों को पुलिस विभाग में ही नहीं, बल्कि अन्य विभागों में भी रोजगार के अवसर देने पर विचार कर रही है। उत्कृष्ट खिलाडि़यों को नौकरियां देने की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए एक कमेटी पहले ही गठित की जा चुकी है और इस कमेटी की पहली बैठक भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसे हर खिलाड़ी को पुलिस उप- अधीक्षक नियुक्त करना संभव नहीं है। बहरहाल, खेलों के लिए उनकी सेवाएं लेने को प्राथमिकता दी जाएगी। हरियाणा की अलग राजधानी के मुद्दे पर टिप्पणी करने को कहे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय यह नहीं कहा जा सकता कि पंजाब और हरियाणा दोनों भविष्य में क्या निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक  वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए गत पहली नंवंबर को इस के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली शुरू की गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह प्रणाली सुचारू रूप से कार्य नहीं कर पाई। प्रणाली में आई रुकावटों को दूर करके एक-दो महीनों के भीतर इसे पुनः शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में भी उपस्थिति की बायोमीट्रिक प्रणाली शुरू की जाएगी, इससे भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी।

महेश गुप्ता को वैश्य फैडरेशन की कमान       

केंट आरओ सिस्टम के चेयरमैन डा. महेश गुप्ता को इंटरनेशनल वैश्य फैडरेशन ने अध्यक्ष चुना है। डा. महेश गुप्ता फर्स्ट जनरेशन के एंटरप्रेन्योर हैं और उन्हें भारत में अपनी क्रांतिकारी वाटर प्यूरिफि केशन उद्योग की वजह से विश्व भर में जाना जाता है। वे भारत की शीर्ष वाटर प्यूरीफयर कम्पनी केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही वे पीएचडी चेंबर्स ऑफ  कामर्स के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।