घोटालेबाजों के खिलाफ न्यायिक जांच

एसपीए विजिलेंस हिसार रेंज ने अधिकारियों को भेजा चालान

 चंडीगढ़ — हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2009 में नगर परिषद हिसार में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विकास कार्यों को अपने चहेतों को आबंटित करने के आरोपी तत्कालीन नगर परिषद प्रधान, कार्यकारी अधिकारी, सचिव,  पालिका अभियंता एवं हैड क्लर्क के खिलाफ न्यायिक मामला चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में एसपीए विजिलेंस हिसार रेंज द्वारा 900 पेज का चालान तैयार करके विभाग के आला अधिकारियों को भेजा गया था। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2009 में एसपी विजिलेंस हिसार रेंज को शिकायत प्राप्त हुई थी कि नगर परिषद हिसार में तत्कालीन प्रधान एवं अधिकारियों द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विकास कार्यों में घपला किया गया है। इसकी जांच करते हुए गत वर्ष विजिलेंस द्वारा शहरी स्थानीय निकाय विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें सभी आरोपियों के खिलाफ पद के दुरुपयोग करने के चलते न्यायिक मामला चलाने की मंजूरी मांगी थी। उन्होंने कहा कि चालान में बताया गया कि नगर परिषद हिसार अब निगम के प्रधान बिहारी लाल, सचिव श्रवण कुमार, कार्यकारी अधिकारी आरके बेरवाल, पालिका अभियंता सुरेश कुमार एवं हैड क्लर्क वीरभान ने अपने पदों का दुरुपयोग करते हुए राजस्व को नुकसान पहुंचाया था। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। कविता जैन ने कहा है कि सरकार पारदर्शी व्यवस्था एवं सुशासन के लिए लगातार काम कर रही है। पूर्व सरकार अथवा वर्तमान सरकार के दौरान राजस्व को हानि पहुंचाने अथवा इसका दुरुपयोग करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।