चंबा-जुम्महार सड़क पर जरा संभलकर

चंबा —  चंबा-जुम्महार मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से आवाजाही काफी मुश्किल भरी होकर रह गई है। गड्ढों से वाहन गुजरे से हिचकोले खाने से लोगों की सांसें थम रही है। मार्ग पर सफर के दौरान यह आभास नहीं हो पा रहा है कि सडक में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। लोगों की मानें तो मार्ग की बिगड़ती हालत किसी भी वक्त किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। इसके अलावा मार्ग के किनारे उगी झाडियां भी परेशानी का कारण बनी हुई है। ग्रामीण चेतना समिति लुड्डू ने लोक निर्माण विभाग से जल्द जुम्महार मार्ग की हालत में सुधार लाकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। ग्रामीण चेतना समिति के अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने बताया कि चामुंडा माता मंदिर से लेकर जुम्महार तक जगह-जगह कोलतार उखड़ने से गड्ढे पडे़ हुए है। लोक निर्माण विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर इन गड्ढों को मिट्टी से भर दिया था। मगर बारिश न होने और वाहनों की आवाजाही से गड्ढों से धूल गायब होकर हालात जस के तस होकर रह गए है। मेला राम शर्मा ने बताया कि सटीक चढ़ाई वाले मार्ग की बिगड़ी हालत से लोग अब वाहनों में सफर करने से कतराने लगे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मार्ग पर पैचवर्क के जरिए गड्ढों को भरने और किनारे पर उगी झाडि़यों को काटकर सफर को आरामदायक बनाने का आग्रह किया है।