चंबा में फिर बरसी आफत

दोपहर बाद शुरू हुई बर्फबारी ने बिगाड़े हालात

चंबा – जिला में मंगलवार दोपहर बाद बर्फबारी व बारिश का दौर दोबारा आरंभ होने से बह रही सर्द हवाओं से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। मंगलवार दोपहर बाद से डलहौजी, खजियार, जोत, भरमौर, पांगी और सलूणी व तीसा की ऊंची पहाडियों पर बर्फबारी का दौर लगातार बना हुआ है।  अकेले लोक निर्माण विभाग को एक करोड़ 43 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है। मंगलवार को लजिला के 34 मार्गो पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। तीसा व भरमौर क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण बिजली की लाइनें टूटने से 65 ट्रांसफार्मरों के बंद होने से एक सौ बीस गांव अभी भी अंधेरे की कैद से मुक्त नहीं हो पाए हैं।  मंगलवार सवेरे से ही चंबा जिला में मौसम का मिजाज बेईमान बना रहा है। आसमान पर काले बादलों के छाए रहने के बीच बर्फीली हवाएं लोगों को सताती रही। दोपहर बाद अचानक बर्फबारी व बारिश का दौर आरंभ हो गया। मंगलवार को पर्यटन स्थल खजियार में दो से तीन इंच, जोत में चार इंंच और डलहौजी व सलूणी में एक-एक इंच ताजा बर्फ गिरी है। तीसा के बैरागढ़, देवीकोठी व भंजराडू में भी बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया है। मंगलवार को दोबारा हुए हिमपात से जिला भर में प्रचंड शीतलहर का प्रकोप जारी है। दिनभर लोग घरों में अलाव जलाकर दुबके रहे।