चार और कालेजों में टूअर्ज एंड ट्रैवल्स सब्जेक्ट

शिमला – पर्यटन विषय पढ़ने के इच्छुक छात्रों को अब शिमला नहीं आना पड़ेगा। मंगलवार को शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की संस्तुति के बाद कालेज कैडर के 15 सहायक प्रोफेसरों की तैनाती के आदेश जारी किए। अधिसूचना के तहत टूअर एंड ट्रैवल्स विषय में सुरेंद्र कुमार को धर्मशाला, अरविंद को जीसी मंडी, हीरामणि को जीसी कुल्लू, निखिल सारटा को जीसी रामपुर बुशहर में तैनाती दी गई है। इसी तरह स्कल्प्चर विषय भी दो कालेजों में शुरू किया गया है। इसमें स्कल्प्चर में निवेदिता गौतम को मंडी व मिथुन को धर्मशाला में तैनाती दी गई है। साइकोलॉजी में इशिता चौहान को आरकेएमवी व विपाशा कश्यप को जीसी मंडी,  डांस में पवन को फाइन आर्ट कालेज शिमला, संस्कृत में सिद्धेश्वरी को रिकांगपिओ व अजीत को बिलासपुर, चित्रकला में मुजीब हुसैन को मंडी, डा. भादर सिंह को आरकेएमवी शिमला, फिलॉसोफी में घनश्याम सिंह को नालागढ़ और एप्लाइड आर्ट में जयनंद को राजकीय महाविद्यालय मंडी में तैनाती दी है।