चुनावी तेवर संग सरकार का रिपोर्ट कार्ड

शीतकालीन प्रवास पर धर्मशाला पहुंचे सीएम सातवीं पारी खेलने को तैयार

धर्मशाला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चुनावी तेवरों के साथ खुद अपना रिपोर्ट कार्ड देने के लिए बुधवार को शीतकालीन प्रवास पर धर्मशाला पंहुचे। आते ही सातवीं पारी खेलने की तैयारी का एहसास करवाते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली में पार्टी के कार्यक्रम की व्यवस्तता के बावजूद दोपहर बाद मुख्यमंत्री धर्मशाला पहुंचे और देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद लोगों की समस्याएं सुनते रहे। चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री  ने स्वयं मोर्चे पर रहकर विपक्ष ही नहीं, अपने सहयोगियों को भी एहसास करवा दिया कि वह अगली पारी खेलने को तैयार हैं। सीएम ने अगले विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार होने का ऐलान कर दिया। भारी व्यवस्तताओं के बावजूद पहले ही दिन मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में आयोजित एक दर्जन से भी अधिक उद्घाटन एवं शिलान्यास के दौरान सीएम ने हर परियोजना के बारे में संबंधित अधिकारियों से पूरा विवरण लिया। अपने काम के रिपोर्ट को आधार मानकर मुख्यमंत्री एक के बाद दूसरे कार्यक्रम के लिए अंधेरा होने के बावजूद आगे बढ़ते रहे। कांगड़ा व चंबा की नब्ज टटोलने के साथ मुख्यमंत्री हर दिन दर्जनों परियोजनाओं शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री का फोकस सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित परियोजनाओं पर रहेगा। सरकार युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए भी विभिन्न योजनाएं लांच करने जा रही है। इसके अलावा किसानों-बागबानों एवं महिलाओं से संबंधित योजनाएं भी सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। पांचवें साल में सरकार प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए भी विशेष प्लान के साथ निचले हिमाचल के शीतकालीन प्रवास पर पहुंची है।