जनता से माफी मांगें विधायक विक्रम

सिहुंता —  भटियात ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने हलके के विधायक विक्रम जरयाल पर पलटवार करते हुए भ्रामक प्रचार के जरिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने को लेकर जनता से माफी मांगने को कहा है। कमेटी का कहना है कि विधायक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। हल्के में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह की बढ़ती साख को देखकर अब विधायक अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतर आए हैं। भटियात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम सिंह चंबियाल, महासचिव मनोज महाजन व विजय कंवर, गददी कल्याण बोर्ड के सदस्य विक्रम सिंह, तिलक राज व महिला कांग्रेस सदस्य शालू कुमारी व रेणु पठानिया ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में विकास लगातार जारी रहने वाले प्रक्त्रिया है। मगर विधायक विकास कार्यों में सहयोग की बजाय उसमें खोट निकालकर बेवजह अंडगा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि चक्की खड्ड पर पुल का निर्माण कुलदीप सिंह पठानिया ने विधायक प्राथमिकता के आधार पर अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान करवाया है। सिहुंता कालेज भवन के लिए भी जगह का चयन कुशल अधिकारियों के द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री के भटियात दौरे में कुलदीप सिंह पठानिया अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए समारोह में बिना निमंत्रण हिस्सा लेकर मांगें उठाते रहे हैं, लेकिन भाजपा विधायक निमंत्रण पत्र मिलने की राह ताकते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा भटियात जनता के साथ विकास के नाम पर छलावा किया है। चुवाड़ी में परिवहन निगम का सब-डिपो और एसीएफ  का कार्यालय खोलना भाजपा का चुनावी स्टंट ही साबित हुआ है। उन्होंने विधायक से इन दो मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

आईटीआई रोड की हालत बिगड़ी

चंबा- शहर के आईटीआई रोड की बिगड़ी हालत से लोगों की आवाजाही काफी रिस्की हो गई है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे और नालियों की गंदगी रहने से बढ़ी फिसलन के चलते कई लोग  घायल होकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं। गत दिनों मोटरसाइकिल के स्किड होने से राइडर की टांग टूट गई थी। मोहल्ले के लोगों ने जल्द बदहाल मार्ग की हालत सुधार मांगा है। साथ ही वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने की मांग उठाई है।