जम्मू में बांग्लादेशी को दो साल की कैद

जम्मू — जम्मू की एक अदालत ने एक बांग्लादेशी नागरिक को दो वर्ष की कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अकरम चौधरी ने अपने निर्णय में बांग्लादेश के मधईपुर गांव निवासी माहसिन बायापारी को दो साल की कैद की सजा सुनाई और दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया। आरएसपुरा सीमा सुरक्षा बल ने बांग्लादेशी नागरिक मोहसिन बायापारी को बीओपी मांगरल से गिरफ्तार करने के बाद 19 मई, 2014 को पुलिस के सपुर्द किया था।