जिला की 67 सड़कों पर थमी रफ्तार, लोग बेहाल

चंबा – बर्फबारी-बारिश के कारण चंबा जिला के 67 मुख्य व संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही थमकर रह गई है। जिला के विभिन्न मार्गों पर करीब चालीस निजी व सरकारी बसें भी बीच राह में फंसकर रह गई हैं। बर्फबारी-बारिश से लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा है। दोपहर बाद मौसम के खुलते ही लोक निर्माण विभाग का अमला मशीनरी के सहयोग से बंद मार्गों की बहाली में जुट गया है। हालांकि चंबा-पठानकोट एनएच पर यातायात सामान्य रखना फिलहाल राहत की बात है। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि से जिला में आरंभ बर्फबारी-बारिश के दौर से लोक निर्माण विभाग की पिछली मेहनत ने पानी फेर दिया है। बर्फबारी-बारिश के कारण चंबा जिला के अधिकांश मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिर से ठप होकर रह गई है। इस दौरान रविवार को मुख्यालय से अपने गंतव्य को निकली बसें भी वापस नहीं पहुंच पाई है। परिवहन निगम की तीसा व किहार में चार-चार, भाला, कैला, गागला व सिल्लाघ्राट मार्ग पर भी एक- एक बस फंसी हुई है। बर्फबारी-बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग के चंबा मंडल में 31, सलूणी में 15, डलहौजी में छह और भरमौर व पांगी मंडल में 15-15 मार्ग बर्फबारी व बारिश के कारण बंद रहे। बर्फबारी के बाद इन मार्गों पर फिसलन बढ़ने से वाहनों की आवाजाही काफी रिस्की होकर रह गई है। सोमवार दोपहर बाद बर्फबारी-बारिश का दौर थमने के साथ ही लोक निर्माण विभाग ने मार्गों को खोलने का कार्य आरंभ कर दिया है। चंबा मंडल के अधीन पड़ने वाली करीब अस्सी फीसदी मार्गों पर यातायात बहाल भी कर दिया है, जबकि भरमौर, पांगी व सलूणी में बंद मार्गों के मंगलवार तक खुलने की बात कही जा रही है। बर्फबारी-बारिश के कारण मार्ग बंद होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।