जोत के 16 गांव अलग-थलग

चुवाड़ी —  बर्फ  में कैद जोत मार्ग के सोलह गांव का संपर्क शेष विश्व से कटकर रह गया है। इन गांवों में तापमान के शून्य डिग्री से नीचे पहुंच जाने से पेयजल स्रोत व पाइपें भी जाम होकर रह गई हैं। बर्फबारी के कारण अलग- थलग पड़ चुके इन गांवों में आम जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त होकर रह गया है।  चुवाड़ी- जोत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कुट गांव तक सिमटने से इन गांवों के लोगों की आवाजाही पर भी ब्रेक लग गई है। ऐसे में इन गांवों के लोगों का चुवाड़ी और चंबा पैदल पहुंचना जान-जोखिम में डालने के बराबर है। जोत मार्ग पर बर्फबारी के बाद पड रही धुंध के बीच वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग भी मुश्किल भरी होकर रह गई है। जानकारी के अनुसार बर्फबारी के कारण दनोड़ी, बनूनी, गुआनाला, द्रबड, धामग्रां, बिहाली, लुहाणी, रेड, मटूनी व रखेड आदि गांव के लोगों की दिक्कतें दोगुना होकर रह गई है। बर्फबारी के बीच मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थमने से अब ग्रामीणों को आगामी कई दिनों तक जान जोखिम में डालकर गंतव्य तक पहुंचना पडे़गा। बहरहाल, बर्फबारी के कारण जोत मार्ग के सोलह गांव पूरी तरह शेष दुनिया से अलग- थलग पड गए हैं। उधर, जोत के कारोबारियों ने चार दर्जन बेजुबान पशुओं को बर्फबारी के बीच निचले क्षेत्रों की ओर खदेड़कर इनसानियत का परिचय दिया है।