डा. जितेंद्र ने संभाली सचिव की कुर्सी

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में दी ज्वाइनिंग

हमीरपुर —  हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में डा. जितेंद्र कंवर ने गुरुवार को सचिव का पदभार संभाल लिया। इससे पहले वह एसडीएम के पद पर भरमौर में तैनात थे। उपमंडलाधिकारी भरमौर के पद पर चार साल सेवाएं देने के उपरांत वह गत बुधवार को रिलीव हुए। रिलीव होने के उपरांत उन्होंने गुरुवार को कर्मचारी चयन आयोग में सचिव के पद पर ज्वाइनिंग दी है। जितेंद्र कंवर वर्ष 2009-10 में शिमला में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कर्मचारी चयन आयोग में काफी समय से सचिव का पद रिक्त चल रहा था। डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में सचिव का पदभार संभाला है। डा. जितेंद्र कंवर ने कर्मचारी चयन आयोग के अन्य कर्मचारियों के साथ मुलाकात की और कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि आगामी समय में आयोग के कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। रिक्त पद के समय अटके कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

बीपीएल सूची से निकाले सरकारी कर्मी

चंबा — भरमौर में अपने सेवाकाल के दौरान डा. जितेंद्र कंवर ने एसडीएम के साथ-साथ एडीएम के पद पर भी अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कीं। यहां पर अपने सेवाकाल के दौरान डा. जितेंद्र कंवर ने कई अहम फैसले लेकर पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का बेहतरीन प्रयास किया। इसी का नतीजा था कि विकास खंड भरमौर की बीपीएल सूची में बडे़ पैमाने पर हुई गड़बड का उन्होंने भंडाफोड़ किया और बीपीएल सूची में दुबके सरकारी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया। डा. जितेंद्र कंवर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण की मुहिम को एक मुकाम तक पहुंचाने में अपना अहम रोल निभाया।