थाड की तैनाती में देरी नहीं

सोल — दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति ह्वांग क्यो आन ने कहा कि उत्तर कोरिया की परमाणु मिसाइल के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अमरीकी मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली टर्मिनल हाई एल्टिच्यूड एरिया डिफेंस (थाड) की तैनाती में देरी नहीं की जा सकती है। श्री ह्वांग ने कहा कि उत्तर कोरिया अपनी परमाणु क्षमताओं को बढ़ा रहा है और परमाणु हथियार बनाने के लिए तकनीक विकसित करने में लगा है।  उन्होंने कहा कि अब उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दों का समाधान करने के लिए वार्ता का समय नहीं है।