दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

प्रिटोरिया— डेविड मिलर (40 रन) की ताबड़तोर पारी से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा बाधित पहले ट्वेंटी-20 क्रिकेट मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 19 रन से जीत दर्ज कर ली। बारिश के कारण मैच को 10 ओवरों का कर दिया गया था, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 126 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 10 ओवर में छह विकेट पर केवल 107 रन ही बना सकी। अपने पांच अनुभवी खिलाडि़यों को आराम दे चुकी दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में चौथे नंबर पर उतरे मिलर ने 18 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन की बेहतरीन पारी खेली और दूसरे छोर पर कप्तान फरहान बेहारडिएन के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। बेहारडिएन ने 18 गेंदों में तीन चौके एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए।