दिव्यांगजनों को मिलेगा विशिष्ट पहचान पत्र

पंचकूला— भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र को देशभर में सर्वमान्य बनाने के लिए दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि ये विशिष्ट पत्र समस्त पूर्ण भारत में दिव्यांगजनों से संबंधी सभी स्कीमों का लाभ लेने के लिए मान्य होंगे। सभी दिव्यांगजन ये विशिष्ट पहचान पत्र बनवाने के लिए सिविल सर्जन बोर्ड द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र की फोटो प्रति आयु से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति, राशन कार्ड की फोटो प्रति व पासपोर्ट साइज फोटो सहित सभी दस्तावेज लेकर अपने निकटतम नागरिक सुविधा केंद्रों पर जाकर अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी पंचकूला के कार्यालय कमरा नंबर 104, 330 लघु सचिवालय व वेबसाइट पर भी संपर्क कर सकते हैं।