देहरादून में मतदाता दिवस पर भाषण का आयोजन

देहरादून — राज्य के समस्त स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं एवं सरकारी विभागों में बुधवार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयुक्त की अपेक्षानुसार 18 वर्ष के युवाओं को निर्वाचक नामावली में पंजीकरण एवं मतदान सहभागिता के प्रोत्साहनार्थ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में वाद-विवाद, भाषण, मॉक पोल, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषयवस्तु युवा व भावी मतदाताका सश्क्तिकरण है। इस संबंध में मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने  समस्त विभागों के सचिवों को पूर्व में निर्देशित किया है, कि राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त शासकीय विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक मतदान सहभागिता के प्रोत्साहनार्थ प्रातः 11 बजे शपथ का वाचन किया जाए। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिए हैं, कि वे अपने अधीनस्थ संस्थानों में उक्त कार्यक्रम संपादित करवाएं।