दो दिन में जारी करें रेगुलर की सूची

चंबा —  ईमानदारी व निःस्वार्थ भाव से पिछले 15, 16 वर्षों में शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे जलवाहक कम सेवादार एवं अंशकालीन कर्मचारियों ने 14 साल पूरा कर चुके कर्मियों की सरकार से  दो दिनों  के भीतर नियमितीकरण की सूची जारी करने की मांग की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिनों के भीतर उनकी नियमित की सूची जारी नहीं की तो यह वर्ग शिमला सचिवालय में आमरण अनशन पर बैठ जाएगा। अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार अंशकालीन कर्मियों को नियमित नहीं करती। कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, महासचिव भुट्टो राम, कोषाध्यक्ष राजपाल, वरिष्ठ उपप्रधान प्यारे लाल, उपप्रधान दिनेश, सचिव सुनील दत्त, संगठन मंत्री, बलवान नेगी सहित संघ के कई सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी आज तक प्रदेश में 14 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके जलवाहकों को नियमित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा घर का कार्य छोड़कर पिछले कई वर्षों से स्कूलों में सेवाएं दे रही बेसहारा विधवाएं, अपंग व गरीब तबके से संबंध रखने वाले कर्मियों के पास न तो रहने के लिए सही मकान है, न ही वे अपने बच्चों को उचित शिक्षा दे पा रहे हैं। महीने बाद मिलने वाले चंद पैसों से घर का खर्चा भी बड़ी मुश्किल से निकल पा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि शिक्षा विभाग में  कार्यरत जलवाहक-कम सेवादार एवं अंशकालीन कर्मचारियों को बिना शर्त नियमित करने की मांग की है, ताकि वे अपनी रोजी रोटी चला सके।