नक्सलियों से निपटने का खुलेंगे पचास नए थाने

रायपुर— छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की तारीफ की है। छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के आला अधिकारियों की लगभग एक घंटे चली बैठक में राजनाथ ने कहा कि वर्ष 2016 में पूरे साल पुलिस ने माओवादियों पर लीड की है। छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बल सामंजस्य के साथ बेहतर काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने माओवादग्रस्त इलाकों में बेहतर विकास किया। केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सल मोर्चे पर निपटने के लिए 50 फोर्टिफाइड थाने खोलने की घोषणा की।