नहीं रहे ओमपुरी

मुंबई — बालीवुड के जाने-माने अभिनेता ओमपुरी का शुक्रवार सुबह मुंबई के वर्सोवा स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। उनकी मौत की खबर सुन कर पूरा बालीवुड और उनके प्रशंसक सदमे में हैं। देश के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार ओमपुरी उन चुनिंदा कलाकारों में रहे हैं, जिन्होंने कामर्शियल और समानांतर सिनेमा में कामयाबी हासिल की। बालीवुड के साथ-साथ उन्होंने हालीवुड में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था। 18 अक्तूबर, 1950 में अंबाला के एक पंजाबी परिवार में जन्मे ओम पुरी ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीच्यूट पुणे में पढ़ाई की थी। 1993 में ओमपुरी ने नंदिता पुरी के साथ शादी की थी। 2013 में उनका तलाक हो गया था। उनका इशान नाम का एक बेटा भी था। ओमपुरी ने अपने चार दशक लंबे सिने करियर में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया। उनके करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में स्पर्श, मंडी, मिर्च मसाला, माच्रिस, घातक, आस्था, कुरुक्षेत्र आदि शामिल हैं। उनकी आखिरी बड़ी फिल्मों में बजरंगी भाईजान और घायल वन्स अगेन जैसी फिल्में शामिल हैं ।