निःशुल्क स्कूल बैग योजना खटाई में

इटावा — उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार की जारी कई योजनाओं में से एक निःशुल्क स्कूल बैग वितरण खटाई में पड़ गई है। इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी सिंह ने बुधवार को बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण अब बैगों का वितरण संभव नहीं है। आचार संहिता लगने के बाद न तो बैग बांटे गए हैं और न ही शेष बैग लिए जाएंगे। इस संबंध में आचार संहिता समाप्त होने के बाद यथोचित निर्णय लिया जाएगा। विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आदर्श आचार संहिता के चलते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक जिला इटावा के 50 हजार से अधिक बच्चों को स्कूल बैग नहीं मिले हैं।