नेताजी सुभाष चंद्र बोस को कृतज्ञ राष्ट्र का नमन

नई दिल्ली —  कृतज्ञ राष्ट्र ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सोमवार को 121वीं जयंती के मौके पर देश की आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं और गणमान्य लोगों ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य समारोह संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में हुआ, जहां श्री मोदी, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, संसदीय कार्य राज्यमंत्री और कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री एसएस अहलुवालिया तथा लोकसभा की आचार समिति के सभापति श्री आडवाणी ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। नेताजी को श्रद्धांजलि देने वालों में कई सांसद, पूर्व संसद सदस्य तथा लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा भी शामिल थे। भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति एन संजीव रेड्डी ने 23 जनवरी, 1978 में संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में नेताजी के चित्र का अनावरण किया था।