पंजाब रॉयल्स ने जीता खिताब

प्रो कुश्ती लीग के दूसरे सत्र में हरियाणा हैमर्स को 5-4 से हराया

नई दिल्ली— प्रो कुश्ती लीग के दूसरे सत्र में कुल 18 मैचों में 1102 अंक बने और इस दौरान 10 खिलाड़ी चित हुए, जबकि 15 खिलाड़ी तकनीकी फॉल के शिकार हुए। साक्षी मलिक सहित कुल नौ खिलाडि़यों को एक भी मुकाबले में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा। प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे सत्र का खिताब एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने हरियाणा हैमर्स को 5-4 से हराकर अपने नाम किया और हरियाणा की टीम लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में पहुंचकर भी खिताब नहीं जीत पाई। इस लीग में सबसे बड़ा स्कोर मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए सेमीफाइनल में देखने को मिला, जिसमें कुल 114 अंक बने, जिसमें तीन तकनीकी फॉल से हुए फैसले भी शामिल हैं। वहीं, हरियाणा और पंजाब के बीच खेले गए फाइनल में लीग का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (83) बना। दिल्ली-मुंबई के बीच खेला गया मुकाबला सबसे कम स्कोरिंग (33) का रहा। हरियाणा और जयपुर के बीच खेले गए मुकाबले में दो खिलाड़ी चित हुए और एक खिलाड़ी तकनीकी फॉल से जीता। निजी प्रदर्शन के मामले में ओडुनायो ने सबसे ज्यादा चार मुकाबले तकनीकी फॉल से जीते, जबकि पूर्व विश्व चैंपियन अब्दुसलाम गाडिसोव, रियो की रजत पदक विजेता मारिया स्टैडनिक और गैब्रिएल हसानोव ने दो-दो मुकाबलों में तकनीकी फॉल किए।