पर्वतीय राज्यों में रोप-वे हेलि एंबुलेंस का सुझाव

शिमला— परिहवन मंत्री जीएस बाली ने दिल्ली में देश के पर्वतीय राज्यों में सड़क सुरक्षा में आवश्यक सुधार लाने के लिए गठित मंत्री समूह की तीसरी बैठक की। बैठक के दौरान मंत्रियों के समूह ने सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए पर्वतीय राज्यों के लिए रज्जु मार्गों, हेलि एंबुलेंस, जीवन रक्षक एंबुलेंस तथा और अधिक इंटरसेप्टर्ज उपलब्ध करवाने के सुझावों पर सहमति जताई। हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय राज्यों में विषम जलवायु एवं कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते दुर्घटनाओं में जान का काफी नुकसान हो जाता है। हालांकि हिमाचल में देश के अन्य राज्यों की तुलना में सड़क दुर्घटनाएं काफी कम होती हैं, लेकिन इनमें नुकसान अधिक होता है। श्री बाली ने कहा कि वह पर्वतीय राज्यों में सड़क दुघटनाओं को रोकने के लिए हमेशा ही संवेदनशील रहे हैं और केंद्र सरकार से इस बारे बार-बार अपना पक्ष रखते आए हैं। बैठक में इन राज्यों के लिए आवश्यक सड़क सुरक्षा उपकरण व अन्य उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।