पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण 29 को

चंबा – जिला में पल्स पोलियो अभियान के पहले चरण 29 जनवरी को नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान का दूसरा चरण दो अप्रैल को सपंन्न होगा। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए तमाम खंड चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने संस्थानो में जागरूकता अभियान छेड़ने को कहा गया है। ताकि 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग का कोई भी नौनिहाल दो बूंद जिंदगी की पीने से वंचित न रहे। यह जानकारी सीएमओ चंबा डा. विनोद शर्मा ने अस्पताल के सभागार में आयोजित विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यकम्रों का आकंलन करते हुए सभी खंड़ चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आने बाले सभी कार्यक्रमों जैसे जननी शिशु सुरक्षा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का उचित समय पर पंजीकरण करवाया जाए बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. रामकमल के अलावा समस्त खंड चिकित्साधिकारियों के अलावा के वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों व स्टाफ ने हिस्सा लिया।