पहली बार स्वास्थ्य सुधारों पर मंथन

शिमला में आज इंटर इंस्टीच्यूशन अकादमिक काउंसिल की बड़ी बैठक

हमीरपुर— राज्य में स्वास्थ्य सुधारों और मेडिकल कालेजों में रिसर्च वर्क के लिए पहली बार राज्य में मंथन होगा। हिमाचल हैल्थ कमीशन की सिफारिशों पर गठित इंटर इंस्टीच्यूशन अकादमिक काउंसिल की छह जनवरी शिमला में पहली बैठक हो रही है। हिमाचल सरकार द्वारा गठित अकादमिक काउंसिल शुक्रवार को कई बड़े फैसले लेगी। इसमें चंडीगढ़ तथा हिमाचल के प्रमुख स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों के निदेशक हिस्सा लेंगे। प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही इस बैठक में मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर मेडिकल काउंसिल अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके अलावा मेडिकल कालेजा में रिसर्च वर्क का नया फार्मेट तैयार होगा। डायरेक्टर जनरल इंडियन कंस्टीच्यूशन ऑफ मेडिकल रिसर्च से सेवानिवृत्त हुए डा. बीएम कटोच को काउंसिल का चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा नायपर चंडीगढ़ संस्थान की डायरेक्टर बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। आईएचबीटी पालमपुर तथा आईआईएम नाहन के डायरेक्टर अकादमिक काउंसिल के सदस्य बनाए गए हैं। राज्य के सभी मेडिकल कालेज के प्राचार्यों को काउंसिल की बैठक में न्योता दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के शिक्षा सचिव और डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन भी इस बैठक का हिस्सा होंगे। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में डिस्पेंसरी से लेकर आईजीएमसी शिमला तक सभी अस्पतालों और कालेजों के सुधार के लिए हाई पावर कमेटी गठित की गई थी। एक साल पहले इस हाई पावर कमेटी ने स्वास्थ्य सुधारों के लिए राज्य सरकार को इंटर इंस्टीच्यूशन अकादमिक काउंसिल के गठन की सिफारिश की थी। इस तरह हिमाचल सरकार ने देश के प्रख्यात शोधकर्ता डा. बीएम कटोच की अध्यक्षता में अकादमिक काउंसिल के गठन की अधिसूचना जारी की है। काउंसिल की पहली बार पांच जनवरी को बैठक हो रही है। इसके लिए नायपर चंडीगढ़ के डायरेक्टर और काउंसिल के चेयरमैन डा. बीएम कटोच को स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया गया है।