पांगी को मांगी हेलिकाप्टर सुविधा

चंबा —  बर्फबारी के बाद पांगी को शेष विश्व से जोडने वाले आवाजाही के तमाम मार्ग बंद होने से घाटी के लोगों ने सरकार से जल्द हेलिकाप्टर सेवा आरंभ करने की मांग उठाई है। उन्होंने तर्क दिया है कि बर्फबारी के बाद पांगी में बसे लोगों की आवाजाही पूरी तरह सरकार की ओर से रियायती दरों पर मुहैया करवाई जाने वाली हेलिकाप्टर सुविधा पर आ टिकी है। इसलिए लोगों की सहूलियत के लिए जल्द चंबा व कुल्लू से हेलिकाप्टर सेवा आरंभ कर राहत प्रदान की जाए। उधर, बर्फबारी के बाद पांगी के लिए हेलिकाप्टर के जरिए आवाजाही करने को लेकर लोगों ने डीसी आफिस में आवेदन करने भी आरंभ कर दिए हैं। पांगी कल्याण संघ के प्रधान पीएल ठाकुर, विजय ठाकुर, भीमसेन शर्मा, केसी ठाकुर व बीआर भारद्वाज का कहना है कि सरकार की ओर से हर वर्ष बर्फबारी के कारण घाटी के तमाम मार्ग बंद हो जाने पर हेलिकाप्टर सुविधा प्रदान की जाती है। बुधवार को भारी बर्फबारी के बाद पांगी का संपर्क पूरी तरह से कटकर रह गया है। ऐसे में अब लोग हेलिकाप्टर सेवा पर आश्रित होकर रह गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी से आग्रह किया है कि बर्फबारी का दौर थमते ही पांगी के विभिन्न हिस्सों के लिए हेलिकाप्टर सुविधा आरंभ की जाए ताकि घाटी में फंसे लोगों को राहत मिल सके। बहरहाल, पांगी कल्याण संघ ने सरकार से जल्द घाटी के लिए जिला मुख्यालय चंबा व कुल्लू से हेलिकाप्टर सेवा की राहत मांगी है।