पेंशनरों को दो फीसदी डीए

शिमला— राज्य के लगभग एक लाख 25 हजार पेंशनरों को सरकार ने महंगाई भत्ते की किस्त दे दी है। जुलाई 2016 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों व पारिवारिक पेंशनरों को डीए दिया जाएगा। इस पर प्रदेश सरकार का करीब 50 करोड़ रुपए सालाना का खर्च आएगा। वित्त विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक जुलाई, 2016 से मिलने वाले महंगाई भत्ते की जनवरी महीने तक की राशि फरवरी की पेंशन में एक साथ प्रदान की जाएगी। फरवरी महीने में मिलने वाली पेंशन में महंगाई भत्ता मिलने से इन लोगों को राहत मिलेगी। इससे पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए की अधिसूचना जारी की गई थी। पेंशनरों को भी कर्मचारियों की ही तर्ज पर दो फीसदी डीए दिया गया है। डीए का अनुपात 125 फीसदी था, जिसे बढ़ाकर 127 फीसदी किया गया है। इनको भी प्री-रिवाइज्ड पेंशन पर ही दो फीसदी डीए दिया गया है, जैसा कर्मचारियों के मामले में सरकार ने किया है। यकीनन इससे भी पेंशनरों में रोष व्याप्त होगा, क्योंकि वह भी सात फीसदी डीए की इच्छा रखते थे, परंतु सरकार ने उनकी इच्छा पूरी नहीं की है। पेंशनरों की जेसीसी की बैठक में उन्हें दो महीने पहले महंगाई भत्ते की घोषणा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की थी।