प्रदेश में खुलेंगे सात डेंटल क्लीनिक

केंद्र से मिली मंजूरी, दंत स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचा बजट

शिमला  —  दंत चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए दंत स्वास्थ्य निदेशालय ने सात आधुनिक दंत क्लीनिक खोलने की योजना बनाई है। इन क्लीनिकों में डेंटल सर्जन समेत चार चिकित्सा कर्मियों की तैनाती होगी। वर्तमान में प्रदेश में केवल पांच ही ऐसे दंत क्लीनिक हैं, जिनमें मरीजों के इलाज के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके तहत शिमला, सोलन, चंबा, कांगड़ा और मंडी में पांच क्लीनिक हैं। इसी की तर्ज पर प्रदेश के काफी क्षेत्रों में भी आधुनिक सुविधाओं से लैस दंत क्लीनिक खोलने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत बाकी के सात जिलों में भी इसी तर्ज पर डेंटल क्लीनिक खोलने को केंद्र ने मंजूरी प्रदान कर दी है और इसके लिए बजट भी दंत स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच चुका है। दरअसल क्लीनिक खोलने के लिए प्रदेश दंत स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से करीब सवा तीन करोड़ का इंप्लीमेंटेशन प्लान वर्ष 2015 में केंद्र को भेजा है। यह योजना जिलावार तैयार की गई थी। इन क्लीनिकों के खुलने से दंत चिकित्सकों समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों को रोजगार के अवसर खुलेंगे। इसके तहत एक क्लीनिक में डेंटल सर्जन, हाइजिनिस्ट, तकनीशियन समेत अन्य स्टाफ तैनात किया जाएगा। ऐसे में सात और क्लीनिकों की मंजूरी मिलने पर 30 से 40 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।