प्रधानमंत्री ने पटना साहिब में नवाया शीश

अंबाला  —  गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। हरियाणा के स्वास्थ्य खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को अंबाला छावनी हरगुल्लू रोड स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा में माथा टेकने के उपरांत संगत को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर बधाई दी। सभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री अनिल को सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया। विज ने कहा कि दशम गुरुगोबिंद सिंह का 350वां प्रकाशोत्सव देश व प्रदेश में हर जगह धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरु गोबिंद सिंह के जन्म स्थान पटना साहिब में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शीश नवाकर भगवान का आशीवार्द लिया। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद के 350वें प्रकाशोत्सव कार्यक्रम पूरे साल चलेंगे। इसी कड़ी में करनाल में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम, समागम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस मौके पर सभा के प्रधान बलबीर सिंह ओबराय, कृष्ण सिंह लांबा, चेयरमैन बलविंद्र सिंह, रवि सहगल, अजय बवेजा, सतपाल ढल्ल सहित भारी संख्या में संगत मौजूद रही।