प्रधानमंत्री ने शराबबंदी पर की नीतीश की तारीफ

पटना — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में शराबबंदी लागू करने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए समाज में परिवर्तन के लिए इसे एक बड़ा कदम बताया। श्री मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर यहां आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कुमार ने नशा मुक्ति का अभियान चलाकर समाज परिवर्तन का बीड़ा उठाया है, जो एक चुनौती भरा कार्य है। श्री कुमार के इस अभियान में सभी दलों को समर्थन देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि शराबबंदी हर इनसान का कार्य है।