प्रशासन से तालमेल बनाएं लोग

उपायुक्त अंबाला प्रभजोत सिंह चर्चा के दौरान जन प्रतिनिधियों से बोले

अंबाला— उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने पंचायत भवन अंबाला में विभिन्न संगठनों व जन प्रतिनिधियों से शहर की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन के प्रयासों के साथ-साथ जनता का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता के माध्यम से न केवल समस्याओं की जानकारी प्रशासन तक पहुंचती है, बल्कि स्थानीय लोग समस्याओं के बेहतर समाधान ढूंढने में भी प्रशासन को सार्थक और प्रभावी सुझाव दे सकते हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल व मेयर रमेश लाल मल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। प्रभजोत सिंह ने कहा कि प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास आरंभ किया है और इसमें पुलिस, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत निगम सहित अन्य संबंधित विभाग सामूहिक प्रयास कर रहे हैं। बाजारों में दुकानों के आगे अनाधिकृत तौर पर सामान रखने की समस्या के समाधान के लिए शीघ्र प्रयास आरंभ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाजारों में निगम के माध्यम से पीली पट्टी भी लगवाई जा रही है। कार्यक्रम में विभिन्न बाजार एसोसिएशन, समाजसेवी संगठनों तथा जन प्रतिनिधियों ने सीवरेज, पेयजल, बाजारों में यातायात व्यवस्था के सुधार, बिजली के खंभों पर एक ही जगह तारों के जमावड़े, जल निकासी, किन्नरों द्वारा बधाई के नाम पर मनमानी वसूली करने और न देने पर झगड़ा करने, रेलवे कालोनी के सीवरेज का खुले में निस्तारण, अनाज मंडी अंबाला शहर में झुग्गी-झोपडि़यों का गंदा पानी प्रवेश करने, नई सब्जी मंडी और मंजी साहिब गुरूद्वारा के लाइट व्यवस्था न होने से लूटपाट की घटनाएं बढ़ने, नशे की अवैध बिक्री सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।