बजट सत्र के पहले दो दिन संसद नहीं जाएगी तृणमूल

नई दिल्ली — चिटफंड घोटालों में अपने दो सांसदों की गिरफ्तारी से नाराज तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी के विरोध में बजट सत्र के पहले दो दिन संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करेगी। तृणमूल ने सोमवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि पार्टी के सांसद नोटबंदी तथा बैंक खातों से धन निकासी सीमा पर लगाई गई पाबंदियों के विरोध में संसद के बजट सत्र के पहले दो दिन दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे। पार्टी ने कहा है कि सरकार ने नोटबंदी का फैसला संसद को भरोसे में लिए बिना किया है। तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही नोटबंदी का विरोध कर रही है। उसके सांसद पार्टी अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिल चुके हैं। इसके अलावा पार्टी सांसदों ने दो दिन का विरोध धरना भी दिया था।