बर्फ में दबी जिंदगी की पटरी तलाश रहा हिम‘आंचल’

 हिमाचल में फिलहाल बर्फबारी-बारिश थम गई है, लेकिन हिमपात सेे जनजीवन को पहुंचे आघात से अभी भी लोग उबर नहीं सके हैं। कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली गुल है तो लोगों को पीने के पानी तक के लिए जदोजहद करनी पड़ रही है। इस पर बुरी खबर यह है कि आने वाले समय में मौसम विभाग ने फिर भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है…

100 बसें अभी भी फंसीं

शिमला — हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद कायम अव्यवस्था का दौर जारी है। प्रदेश में अभी भी एचआरटीसी के 150 रूट प्रभावित चल रहे हैं, जबकि 100 से अधिक बसें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में फसी हुई हैं। निगम अधिकारियों की मानें तो प्रदेश के कुल्लू, चंबा, मनाली, शिमला व किन्नौर में अभी भी व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पाई है। इन क्षेत्रों में आधे से अधिक रूट प्रभावित चल रहे हैं और मार्ग बंद होने से बसे जगह-जगह फंसी हुई है। निगम अधिकारियों की मानें तो प्रदेश के कुल्लू, चंबा, मनाली, शिमला व किन्नौर में अभी भी व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पाई है। इन क्षेत्रों में आधे से अधिक रूट प्रभावित चल रहे हैं और मार्ग बंद होने से बसें फंसी हुई हैं।