बसोधन सात दिन से अंधेरे में

चंबा – मैहला विकास खंड की बसोधन पंचायत के आधा दर्जन गांवों में पिछले सात दिनों से अंधेरा पसरा होने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने से ग्रामीणों को कड़कड़ाती सर्दी में रातें दीये की रोशनी के सहारे काटनी पड़ रही है। बिजली बहाली की मांग पर कोई सुनवाई न होने से ग्रामीणों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीण चंदू राम, गर्व सिंह, गुडडू राम, ज्ञास देव, परसराम व कुलदीप आदि का कहना है कि पंचायत के ध्राणबेई, कथयाडू, खडियार, खिसपड़ी, मानकोट व छिजोटी गांव में पिछले सात दिनों से बिजली गुल होकर रह गई है। उन्होंने बताया कि बिजली गुल होने से ठंड में सांझ ढलते ही कर्फ्यू का माहौल बनकर रह गया है। बिजली गुल होने से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। उधर, बिजली बोर्ड सहायक अभियंता उपमंडल-दो के सहायक अभियंता हरि सिंह का कहना है कि समस्या ध्यान में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इन गांवों में बिजली आपूर्ति की समस्या चल रही है तो जल्द समस्या का हल कर ग्रामीणों को राहत प्रदान कर दी जाएगी।