बाबा के दर जलेगा तीन लाख का धूप

दियोटसिद्ध मंदिर न्यास ने 2017-18 के लिए रखा 24.36 करोड़ का बजट

हमीरपुर —  बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में इस साल पूजा धूप पर तीन लाख खर्च होंगे। धूप-बाती के लिए एक साल के इस व्यय का मंदिर न्यास ने बजट में प्रावधान किया है। रिकार्ड 23 करोड़ 95 लाख एक साल के चढ़ावे का कीर्तिमान स्थापित करने वाले इस मंदिर में अब धूप पर ही इतनी राशि खर्च होगी। मंगलवार को मंदिर न्यास ने 2017-18 के लिए 24 करोड़ 36 लाख का बजट पारित किया है। इसके अलावा मंदिर न्यास ने इस साल की आय-व्यय का ब्यौरा भी पटल पर रखा। इसके अनुसार 2016 में मंदिर में चढ़ावे की राशि का आंकड़ा 24 करोड़ के समीप पहुंच गया है। बजट बैठक एसडीएम बड़सर एवं न्यास अध्यक्ष अक्षय सूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव आईडी लखनपाल भी उपस्थित रहे। बजट बैठक में 24 करोड़ 35 लाख 83 हजार 540 रुपए का बजट पारित किया गया। बजट में लावारिस पशुओं के लिए गोसदन निर्माण, सफाई व्यवस्था, पानी शुद्धिकरण यंत्र, चपाती बनाने के लिए नई मशीन क्रय करने, बड़सर शाहतलाई रोड पर वर्षा शालिका बनाने तथा बिझड़ी व गारली में शौचालय निर्माण और अग्निशमक यत्रों की मरम्मत व खरीद के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। मुख्य संसदीय सचिव ने चैत्र नवरात्रों से पहले लंगर भवन का निर्माण पूर्ण करने पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि बाबा बालकनाथ मंदिर ट्रस्ट में पारदर्शिता लाने के लिए कम्प्यूटरीकृत भी किया गया है। इसमें चढ़ावे, राशन तथा अन्य सामग्री के बारे में जानकारी अपडेट की जाती है। श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर पेयजल, स्वास्थ्य तथा लंगर में खाने की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की हिदायतें अधिकारियों को दी गई हैं।