भरमौर में फिर बर्फबारी, खून जमाने लगा जाड़ा

भरमौर —  जनजातीय उपमंडल भरमौर में जनता की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उपमंडल में मंगलवार को दिन भर मौसम खराब रहा और देर शाम को भरमौर कस्बे व पहाड़ों पर हिमपात का क्रम आरंभ हो गया है। संभवता देर रात तक उपमंडल मुख्यालय में बर्फबारी होने के पूरे आसार फिर से बन गए हैं। अलबत्ता मौसम विभाग की स्टीक भविष्यवाणी के बीच यहां पर बारिश-बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है और कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने भी दो दिनों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है। जिसके अनुरूप जनजातीय उपमंडल में मौसम बिगड़ैल हो गया है। मंगलवार सुबह ही यहां आसमान में बादल छाए रहे और पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए। अलबत्ता कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों में ही दुबके रहे। वहीं देर शाम को उपमंडल की चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया, जबकि निचले इलाकों में बारिश की बौछारें पड़ने लगी है। अहम है कि बर्फबारी के कारण उपमंडल मुख्यालय भरमौर के लिए भी निगम की बस सेवा ठप पड़ी हुई है। जिस कारण लोगों को मजबूरन टैक्सियों में सफर करना पड़ रहा है। उधर, जनजातीय क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।