भाजपा का दामन थाम सकते हैं विश्वास

नई दिल्ली — आप के नेता कुमार विश्वास बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। खबर है कि इस सिलसिले में विश्वास की बीजेपी से बातचीत चल रही है। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद एक-दो दिनों में इस संबंध में ऐलान हो सकता है। उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी उतारे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि विश्वास के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और इस बारे में फैसला लिए जाने में ज्यादा देर नहीं की जाएगी, क्योंकि यूपी चुनाव के लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि मेरे पास तो खबर है कि यूपी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री जी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। उनकी राहुल गांधी से मुलाकात भी हो चुकी है। कुमार विश्वास ने इसे री-ट्वीट करने के साथ ही बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि आप गोवा और पंजाब में दिल्ली दोहराने जा रही है और मोदी अफवाह फैला रहे हैं।