भाजपा ने बर्खास्त नेता की पत्नी स्वाति को दिया टिकट

लखनऊ- भाजपा ने पार्टी के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतार दिया है। स्वाति को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। यूपी भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को इसकी घोषणा की। गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह को बीएसपी प्रमुख मायावती के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के कारण भाजपा से निकाल दिया गया था। बाद में दयाशंकर ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी। हालांकि दयाशंकर को उनके बयान के कारण जेल भी जाना पड़ा था।