भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रोफेसर को उपाधि

लंदन — रसायन विज्ञान के भारतीय मूल के ब्रितानी प्रोफेसर शंकर बालसुब्रह्मण्यम को विज्ञान एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया है। उनके अलावा यह सम्मान हासिल करने वाली प्रमुख हस्तियों में ओलंपिक स्टार एंडी मरे एवं मोहम्मद फराह सहित अन्य शामिल हैं। कैंब्रिज विश्वविद्यालय में औषधीय रसायन शास्त्र के प्रोफेसर बालसुब्रह्मण्यम (50) अगली पीढ़ी के डीएनए अनुक्रमण में सह अन्वेषक के रूप में किए गए अपने काम के लिए पहचाने जाते हैं।